सोहराब मामले में राज्यपाल को ज्ञापन
कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा रानीगंज विधानसभा सीट रिक्त होने की घोषणा किये जाने की मांग पर विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा की ओर से राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत आठ सितंबर को आसनसोल अदालत द्वारा केस संख्या 522/95 की सुनवाई के […]
कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा रानीगंज विधानसभा सीट रिक्त होने की घोषणा किये जाने की मांग पर विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा की ओर से राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत आठ सितंबर को आसनसोल अदालत द्वारा केस संख्या 522/95 की सुनवाई के दौरान रानीगंज के विधायक मोहम्मद सोहराब अली को आपराधिक मामले में दोषी पाया गया. कथित तौर पर उन्हें दो वर्षों के कारावास की सजा सुनायी गयी है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार किसी आपराधिक मामले में दोष साबित होने व न्यूनतम दो वर्षों तक कारावास की सजा दिये जाने पर संसद, विधानसभा व विधान परिषद के सदस्यों की सदस्यता रद्द हो जायेगी. ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि रानीगंज विधानसभा सीट रिक्त होने की घोषणा किये जाने के मसले को लेकर राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. संवैधानिक नियमों के अनुसार राज्यपाल से इस मसले पर गौर किये जाने का आग्रह किया गया है.