आठ लाख के जाली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर जाली नोटों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. घटना मालदह जिला के वैष्णवनगर थाना इलाके की है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस थाना इलाके से ही जाली नोटों की कई खेपें बीएसएफ ने पकड़ी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइए से मिली खुफिया जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:59 AM
कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर जाली नोटों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. घटना मालदह जिला के वैष्णवनगर थाना इलाके की है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस थाना इलाके से ही जाली नोटों की कई खेपें बीएसएफ ने पकड़ी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइए से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने मंगलवार रात एनआइए के साथ मिल कर एक विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान शेष रोड पर बाइक से जा रहे एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से जाली भारतीय नोट के कई बंडल बरामद हुए, जिसकी कुल कीमत 797000 रुपये है. गिरफ्तार युवक का नाम सलीम मल्लिक है.
वह भाखरबाद छार गांव का निवासी है. बीएसएफ ने गिरफ्तार युवक के पास से बरामद जाली नोट वैष्णवनगर थाने के हवाले कर दिया. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 26082000 रुपये के जाली नोट जब्त कर चुकी है. साथ ही जाली नोट को इधर से उधर पहुंचाने का धंधा करनेवाले 24 समाजविरोधी भी बीएसएफ के हत्थे चढ़े हैं.

Next Article

Exit mobile version