चुनाव के वक्त ही RSS-BJP वाले मंदिर का मुद्दा उठाते हैं: मनीष तिवारी

कोलकाता : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाया कि दोनों मिलकर देश में ‘‘मौलिक विमर्श” को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा दोनों देश के मौलिक विमर्श को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.” उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:58 PM

कोलकाता : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाया कि दोनों मिलकर देश में ‘‘मौलिक विमर्श” को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. तिवारी ने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा दोनों देश के मौलिक विमर्श को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.” उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बारे में पूछा गया था कि जिसमें कहा गया था कि राम मंदिर उनके जीवित रहते बनाया जा सकता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव करीब होते हैं तो आरएसएस और भाजपा राम मंदिर का मुद्दा उठाते हैं. तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम में विधानसभा चुनाव निकट होने के कारण आरएसएस और भाजपा के लिए यह स्वाभाविक है कि वह एक बार फिर इस मुद्दे को उठाए. सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के बारे में तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि इंटरनेट की मदद से ज्यादा नौकरियां पैदा करने की सोच में कमी है.

Next Article

Exit mobile version