फ्लैट में महिला की हत्या का मामला: बदले के इरादे से की गयी थी हत्या

कोलकाता. कसबा इलाके के राजडांगा मेन रोड में कनन अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में स्थित एक फ्लैट से अनमोल जैन (44) नामक महिला की बुधवार शाम को गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस घटना के बाद से फरार राहुल सिंह नामक पुराने नौकर तक अब तक नहीं पहुंच सकी है. उसके भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:46 AM
कोलकाता. कसबा इलाके के राजडांगा मेन रोड में कनन अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में स्थित एक फ्लैट से अनमोल जैन (44) नामक महिला की बुधवार शाम को गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस घटना के बाद से फरार राहुल सिंह नामक पुराने नौकर तक अब तक नहीं पहुंच सकी है. उसके भाई को थाने में बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

हालांकि उससे कोई खास जानकारी नहीं मिली है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से फ्लैट के अंदर से तीन हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन गायब है. अनमोल के पति के प्राथमिक बयान व घटना की जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि घर के नौकर राहुल इस हत्या में जुड़ा हो सकता है.

वहीं, पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को चिकित्सकों‍ ने बताया कि पहले तकिये से अनमोल की सांसें रोकी गयीं, फिर गला दबाकर उनकी हत्या की गयी, क्योंकि महिला के मुंह से काफी खून बाहर निकला है. उनके चेहरे व होंठ पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि कसबा थाने के अलावा लालबाजार के होमेसाइड विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है. जल्द इस मामले से जुड़े कातिल को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version