15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत: करया इलाके के पाम एवेन्यू में तृणमूल समर्थकों के बीच हुई झड़प, गोली-बमबाजी में तीन जख्मी

कोलकाता: महानगर में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों के बीच संघर्ष में गोली और बम चले. घटना करया इलाके के पाम एवेन्यू के ब्राइट स्ट्रीट में घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में दोनों गुट ने एक दूसरे को लक्ष्य कर तीन बम फेंके व चार राउंड हवाई फायरिंग […]

कोलकाता: महानगर में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों के बीच संघर्ष में गोली और बम चले. घटना करया इलाके के पाम एवेन्यू के ब्राइट स्ट्रीट में घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में दोनों गुट ने एक दूसरे को लक्ष्य कर तीन बम फेंके व चार राउंड हवाई फायरिंग की गयी. इसमें दोनों पक्ष के कुल तीन युवक जख्मी हुए हैं. घटना में शाहीद खान, गुलजार रहमान, अब्दुल शहबाज और तफीक सैयद को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य बदमाश फरार हैं. उन्हें दबोचने के लिए इलाके में छापेमारी जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करया इलाके के ब्राइट स्ट्रीट में बुधवार दोपहर को एक युवक ने कुछ लोगों को अपशब्द कहा था. इसे लेकर दोपहर से इलाके में दोनों गुटों में नोंक झोंक चल रहे थे. दोपहर को तो विवाद को शांत कर लिया गया, लेकिन देर रात 11.30 बजे के करीब फिर से इलाके के दोनों गुट आपस में उलझ पड़े. दोनों गुट के सदस्यों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
इसके बाद एक के बाद एक तीन बम भी फेंके गये, जिसमें तीनों युवक जख्मी हो गये. इसके साथ चार राउंड फायरिंग हुई. घायलों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ करया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी.
इधर घटना के बाद दहशत में आये इलाके के लोगों ने गुरुवार सुबह ब्राइट स्ट्रीट में सड़क अवरोध किया. पुलिस ने लोगों को समझा कर अवरोध को हटाया. इस घटना के बाद से इलाके में विशाल पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
हाड़ोवा में झड़प, 10 घायल
कोलकाता. एक मत्स्य पालन केंद्र पर दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच गोली बारी हुई. घटना उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा थाना इलाके के गदामारी गांव में घटी. घटना में दोनों गुट के 10 लोग घायल हो गये, इनमें चार को गोली लगी हुई है. घायलों को हाड़ोवा और कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. दोनों गुट के बीच झड़प सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच चला. अंचल में एक मत्स्य पालन केंद्र को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सुबह फिर दखल को लेकर दोनों गुट के बीच झड़प हो गयी. दोनों गुट से एक दूसरे पर हमला किया गया. दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. इस घटना में दोनों ही गुट के कुल 10 लोग घायल हो गये, इनमें चार को गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद हाड़ोवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. इलाके में पुलिस पिकैट बैठाया गया है. दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें