21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह से ममता का चार दिवसीय दिल्ली दौरा

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रही हैं. रविवार की शाम को वह विमान से दिल्ली पहुंचेंगी और सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी की शादी में शामिल होंगी. उनके साथ सांसद सुदीप बनर्जी व सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शादी समारोह में जायेंगे. गौरतलब है […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रही हैं. रविवार की शाम को वह विमान से दिल्ली पहुंचेंगी और सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी की शादी में शामिल होंगी. उनके साथ सांसद सुदीप बनर्जी व सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शादी समारोह में जायेंगे.
गौरतलब है कि संसद में फिलहाल शीत कालीन सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री हमेशा ही संसद में सत्र के दौरान वहां पहुंचती हैं और सभी पार्टी के नेताओं से मिलती हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद जायेंगी और मंगलवार की दोपहर को वह विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बात करेंगी.
इसके बाद वह संसद के प्रथम तल्ले पर तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगी. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को जन्म दिन की शुभकामना देने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर जायेंगी. गुरुवार को वह दिल्ली से कोलकाता वापस लौटेंगी.
दिल्ली में पड़ोसी होंगे मुकुल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चार दिवसीय िदल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी के फ्लैट नंबर 183 में रहेंगी और इसके बगल में ही तृणमूल कांग्रेस से दूरी बनाये सांसद मुकुल राय का फ्लैट है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले जब कभी भी दिल्ली जाती थीं, वह मुकुल राय के फ्लैट नंबर 184 में रहती थीं. गौरतलब है कि यह मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस का पुराना ठिकाना है. संसद अधिवेशन की वजह से मुकुल राय भी दिल्ली में हैं. मुकुल राय की नयी पार्टी को लेकर पहले से ही अटकलें तेज हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुकुल राय कुछ दिनों तक आस-पास के कमरे में रहेंगे. गौरतलब है कि दो दिन पहले संसद के सेंट्रल हॉल में मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ बैठ कर सूप पिया था. काफी दिनों से इन लोगाें को कभी साथ बात करते नहीं देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें