बैट से मार कर शिक्षक ने छात्र का सिर फोड़ा
कोलकाता. प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर एक छात्र के सिर पर बैट से मार कर शिक्षक ने उसका सिर फोड़ दिया. घटना राजारहाट के एक निजी अंग्रेजी मीडियम आवासीय स्कूल की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्र के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि सोमवार को घटी […]
आरोप है कि सोमवार को घटी इस अमानवीय घटना को शुरू में स्कूल प्रबंधन ने दबाने का प्रयास किया. आरोपी शिक्षक ने छात्र को घटना के बारे में घर में न बताने के लिए डराया-धमकाया भी. लेकिन जब परिवारवालों के घटना की जानकारी मिली तो उनकी तरफ से काफी शोर-गुल मचाया गया और स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाया गया. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक देवज्योति दास को घटना के चार दिन बाद शुक्रवार को निलंबित कर दिया. देरी से कदम उठाने पर प्रबंधन पर भी सवाल उठा है.
इसके बाद घायल छात्र को उसके घर भेज दिया गया. घर आने के बाद छात्र ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया. छात्र के परिवार ने शुक्रवार को राजारहाट थाने में आरोपी शिक्षक और होस्टेल वार्डेन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. परिवारवालों का कहना है कि घटना के बाद से छात्र इतना डर गया है कि वापस स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं जाना चाहता है. इधर, राजारहाट थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.