???????? ?? ?????? ?? ??? ????? ?? ????? 2000 ?????
आर्सेनिक से मुक्ति के लिए राज्य ने मांगे 2000 करोड़कोलकाता. राज्य को आर्सेनिक से मुक्ति दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से मदद मांगी है. राज्य के आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्राें में पाइप के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य ने एडीबी से 2000 करोड़ रुपये मांगे हैं. […]
आर्सेनिक से मुक्ति के लिए राज्य ने मांगे 2000 करोड़कोलकाता. राज्य को आर्सेनिक से मुक्ति दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से मदद मांगी है. राज्य के आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्राें में पाइप के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य ने एडीबी से 2000 करोड़ रुपये मांगे हैं. इस संबंध में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एडीबी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि राज्य के कई जिले आर्सेनिक से प्रभावित हैं और वहां पाइप से जलापूर्ति के लिए दो हजार करोड़ रुपये की मांग की गयी है. उनमें से बांकुड़ा के लिए 833 करोड़, राजरहाट-भांगड़ व हाड़ोवा के लिए 280 करोड़ रुपये, मालदा के लिए 602 करोड़ रुपये व सिलीगुड़ी के लिए 347. 28 करोड़ रुपये आबंटित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि एडीबी के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि दो महीने के अंदर राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जायेगी.