???? ?? ???????? ?? ???? ??? ???
भारत के मनीषियों को किया गया यादहुगली. उत्तरपाड़ा के माखला स्थित समता परिषद में भारत के कई मनीषियों को उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर याद किया गया. इनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस, चित्रकार नंदलाल बोस, स्वाधीनता सेनानी दिनेश दासगुप्ता और ऋषि अरविंद घोष शामिल हैं. कार्यक्रम में बालेश्वर भगत, बासुदेव […]
भारत के मनीषियों को किया गया यादहुगली. उत्तरपाड़ा के माखला स्थित समता परिषद में भारत के कई मनीषियों को उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर याद किया गया. इनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वाधीनता सेनानी खुदीराम बोस, चित्रकार नंदलाल बोस, स्वाधीनता सेनानी दिनेश दासगुप्ता और ऋषि अरविंद घोष शामिल हैं. कार्यक्रम में बालेश्वर भगत, बासुदेव चक्रवर्ती, मनोयारा खातून, खुदीराम सरदार, रुपाली बिश्वास, अनुपमा चक्रवर्ती, पवित्र घोष सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.