??????? ??? ?????? ???? ????
स्मार्ट होम खरीदना होगा संभवकोलकाता. अब जल्द ही मध्यम वर्ग के लोगों को भी लक्जरी एवं लाइफस्टाइल के तहत स्मार्ट होम खरीदना संभव हो सकेगा. इस तकनीक को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने के लिए माइल्स मैजिक का प्रयास सराहनीय है. क्रेडाई बंगाल के चेयरमैन सुशील मोहता ने माइल्स मैजिक तथा होम एडीटर आटोमेशन […]
स्मार्ट होम खरीदना होगा संभवकोलकाता. अब जल्द ही मध्यम वर्ग के लोगों को भी लक्जरी एवं लाइफस्टाइल के तहत स्मार्ट होम खरीदना संभव हो सकेगा. इस तकनीक को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने के लिए माइल्स मैजिक का प्रयास सराहनीय है. क्रेडाई बंगाल के चेयरमैन सुशील मोहता ने माइल्स मैजिक तथा होम एडीटर आटोमेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम ये बातें कही. इस अवसर पर उनके साथ पार्षद संदीपन साहा, अभिनेता विश्वजीत चटर्जी तथा गंगेज समूह के एमडी ओम प्रकाश भरतिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में माइल्स मैजिक के वाइस प्रेसिडेंट शैलेश ठाकुर ने स्मार्ट होम शो के माध्यम से इस अत्याधुनिक तकनीक के संबंध में जानकारी दी. मौके पर होम एडीटर के एमडी अजय मिश्रा तथा चेयरमैन सुबोध ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया.