पति व जेठ-जेठानी गिरफ्तार
संदिग्ध स्थिति में गृहिणी की मौत, मायकेवालों का हत्या का आरोप हावड़ा : संदिग्ध स्थिति में एक गृहिणी की मौत हो गयी. ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने खुदकुशी की है, जबकि मायकेवाले इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस ने पति, जेठ व जेठानी को गिरफ्तार किया है. घटना बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत […]
संदिग्ध स्थिति में गृहिणी की मौत, मायकेवालों का हत्या का आरोप
हावड़ा : संदिग्ध स्थिति में एक गृहिणी की मौत हो गयी. ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने खुदकुशी की है, जबकि मायकेवाले इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस ने पति, जेठ व जेठानी को गिरफ्तार किया है. घटना बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत पूर्व आनंदनगर इलाके की है.
मृतका का नाम सुचित्र पाल (20) है. आरोपी पति का नाम लक्खी कांत पाल है. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है घटना
मायकेवालों का कहना है कि तीन वर्ष पहले सुचित्र की शादी लक्खीकांत से हुई थी. शादी के बाद सुचित्र को पति व उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध का पता चला. उसने पति को भाभी से रिश्ता तोड़ने की गुजारिश की, लेकिन पति ने मानने से इनकार कर दिया. सुचित्र ने थाने में शिकायत करने की धमकी दी. आरोप है कि इस पर पति व जेठानी ने उसकी पिटाई कर दी.
इसके बाद उसने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझा दिया. पिछले कुछ महीनों से भाभी व देवर के बीच दोबारा संबंध होते देख सुचित्र ने फिर से विरोध किया. आरोप है कि, पति व जेठानी ने उसकी दोबारा पिटाई कर दी.
बीती रात मिला शव
सोमवार रात सुचित्र का शव कमरे में झूलते पाया गया. खबर मायकेवालों को दी गयी. मायकेवाले बाली पहुंचे. मृतका के भाई ने बताया कि फोन पर उन सबों को बताया गया था कि सुचित्र ने फंदा लगा कर खुदकुशी की है. यहां आने पर पता चला कि उसका शव बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में है, जबकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के पहुंचने के पहले ही ससुराल वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. बिना पुलिस की मौजूदगी में आखिर कैसे शव को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.