कहासुनी में विचाराधीन कैदी ने पुलिस को जड़ा मुक्का
कोलकाता : सियालदह कोर्ट में परिवार के लोगों से खाना लेने से मना करने पर एक विचाराधीन कैदी का एएसआइ के साथ विवाद हो गया. आरोप है कि कैदी ने एएसआइ के साथ हाथापाई की और रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया. आरोपी कैदी का नाम शब्बीर अली उर्फ मोहम्मद गुमनाम है. उधर, पीड़ित एएसआइ […]
कोलकाता : सियालदह कोर्ट में परिवार के लोगों से खाना लेने से मना करने पर एक विचाराधीन कैदी का एएसआइ के साथ विवाद हो गया. आरोप है कि कैदी ने एएसआइ के साथ हाथापाई की और रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया. आरोपी कैदी का नाम शब्बीर अली उर्फ मोहम्मद गुमनाम है.
उधर, पीड़ित एएसआइ केसी राय, कोलकाता पुलिस के रिजर्व फोर्स में कार्यरत हैं. घटना के बाद अलीपुर थाने में पीड़ित एएसआइ द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है. एएसआइ ने शिकायत में कहा है कि करया इलाके में एक वारदात में जुड़े होने के आरोप में शब्बीर को कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने गिरफ्तार किया था. वह जेल हिरासत में था. मंगलवार को अलीपुर जेल से शब्बीर को सियालदह कोर्ट में लाया गया था. जहां सुनवाई के बाद उसे शाम को वापस जेल ले जाया जा रहा था.
कैदी वैन में चढ़ाने के दौरान उसके परिवार वालों ने उसे घर का खाना देना चाहा. अदालत की अनुमति नही होने के कारण उसे खाना लेने से मना किया गया. इस पर वह गुस्से में आ गया और एएसआइ से झगड़ा करने लगा. शब्बीर ने रिवाल्वर छीनने की भी कोशिश की. इसके बाद जेल में अपने वार्ड में जाने के दौरान उसने एएसआइ को एक जोरदार घुसा जड़ कर अपने वार्ड की तरफ भाग गया. घटना के बाद स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस द्वारा इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.