13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसी के बाद एसी भी हटाये गये

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के शॉर्ट स्ट्रीट गोलीबारी कांड में सोमवार को शेक्सपीयर सरणी थाने के ओसी पीयूष कुंडू का तबादला करने के 24 घंटे के अंदर यहां के एसी (एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) को भी इस थाने के दायित्व से हटा दिया गया. उनका नाम तापस घोष […]

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला

कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के शॉर्ट स्ट्रीट गोलीबारी कांड में सोमवार को शेक्सपीयर सरणी थाने के ओसी पीयूष कुंडू का तबादला करने के 24 घंटे के अंदर यहां के एसी (एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) को भी इस थाने के दायित्व से हटा दिया गया. उनका नाम तापस घोष है.

साउथ डिविजन में एसी (1) के पद पर वे तैनात हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर, कालीघाट, पार्क स्ट्रीट और शेक्शपीयर थाने की देखरेख का दायित्व उनपर था. शॉर्ट स्ट्रीट घटना की जांच में लापरवाही बरतने के कारण शेक्शपीयर सरणी और पार्क स्ट्रीट थाने के दायित्व से उन्हें हटाया गया. अब भवानीपुर, कालीघाट और अलीपुर थाने का नया दायित्व उन्हें दिया गया है.

उनकी जगह शेक्शपीयर सरणी और पार्क स्ट्रीट थाने के साथ हेस्टिंग्स व मैदान थाने का नया दायित्व एसी (2) नुरूल अनवर को दिया गया. नुरूल पहले चारू मार्केट, टॉलीगंज, अलीपुर, न्यू अलीपुर और चेतला थाने के दायित्व में थे. वहीं इस बदलाव के कारण साउथ डिविजन के बाकी दो एसी के दायित्व में भी परिवर्तन किया गया है.

इस विभाग के एसी (3) असीम कुमार कर पहले मैदान और हेस्टिंग्स के दायित्व में थे. अब टॉलीगंज और चारू मार्केट का नया दायित्व उन्हें दिया गया है. जबकि इस विभाग के एसी (प्रशासनिक) बाल्मिकी हल्दार के पास पहले किसी थाने का दायित्व नहीं था. अब उन्हें न्यू अलीपुर और चेतला थाने का दायित्व दिया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसी (1) तापस घोष को हटाये जाने के पीछे इस मामले में अदालत को गुमराह करना कारण बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि वारदात के काफी पहले 9ए शॉर्ट स्ट्रीट में रहने वाली स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता अग्रवाल ने वहां बदमाशों द्वारा हमला होने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस के पास उसके घर के बाहर पिकेट बिठाये जाने का आवेदन किया था. लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.

जिसके बाद ममता ने अदालत में गुहार लगायी थी. इसकी सुनवाई में अदालत ने पुलिस को इस घटना की जांच कर रिपोर्ट सौपने को कहा था. जिसके बाद इसी एसी के नेतृत्व में अदालत में रिपोर्ट सौंपा गया. जिसमें वहां पुलिस पिकेट की जरूरत नहीं होने का उल्लेख किया गया था. इस कारण उनके कार्य में लापरवाही की बात सामने आयी. जिसके बाद उन्हें इस थाने के दायित्व से हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें