राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के गठन की तैयारी जोरों पर..लेकिन मुकुल खामोश

तृणमूल सांसद ने नयी पार्टी को लेकर सवाल पूछने से िकया मना कहा : मैं राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस का कुछ नहीं कोलकाता. भले ही राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के गठन के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति तक प्रकाशित की जा चुकी हो और इस नयी पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ मजुमदार व महासचिव फरीद खान, दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:58 AM
तृणमूल सांसद ने नयी पार्टी को लेकर सवाल पूछने से िकया मना
कहा : मैं राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस का कुछ नहीं
कोलकाता. भले ही राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के गठन के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति तक प्रकाशित की जा चुकी हो और इस नयी पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ मजुमदार व महासचिव फरीद खान, दोनों ही तृणमूल के राज्यसभा सांसद मुकुल राय के करीबी हों, श्री राय ने अभी तक इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. पार्टी आलाकमान से दूरियां बना कर चल रहे श्री राय द्वारा नयी पार्टी में अपनी भूमिका संबंध में अभी भी कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की किसी भी सभा या बैठक में श्री राय शामिल नहीं होते.
उन्हें पार्टी के संगठन में सभी पदों से हटा दिया गया है, लेकिन पार्टी छोड़ने की बाबत अभी तक उन्होंने अपनी मंशा सार्वजनिक नहीं की है. शनिवार को दक्षिण कोलकाता में एक पाक्षिक पत्रिका के लोकार्पण के मौके पर उपस्थिति श्री राय से जब राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह राष्ट्रवादी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नहीं हैं. इस संबंध में उनसे प्रश्न न किया जाये.

Next Article

Exit mobile version