जीआरपी सिपाही ने खुद को मारी गोली

कोलकाता. न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) थाने में एक जवान को खुद को गोली मार कर अपनी जान लेने की कोशिश की. फिलहाल सिपाही को अलीपुरद्वार जिला आस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. सिपाही का नाम सरोज सिंह (35) बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 3:38 AM
कोलकाता. न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) थाने में एक जवान को खुद को गोली मार कर अपनी जान लेने की कोशिश की. फिलहाल सिपाही को अलीपुरद्वार जिला आस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. सिपाही का नाम सरोज सिंह (35) बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार सरोज न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन के जीआरपी थाने में ड्यूटी कर रहा था, लेकिन इसी दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी कनपट्टी में गोली मार ली. पुलिस सूत्रों से के अनुसार सरोज पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, हालांकि परेशानी का कोई कारण अभी तक पता नहीं चला है. घटना की पुष्टि करते हुए अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. घटना शाम पांच बजे के करीब हुई.

स्टेशन पर मौजूद थाना में अचानक गोली चलने की आवाज के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी खलबली मच गयी. आवाज सुन कर जीआरपी थाने से अन्य सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे.

लोगों ने लहू-लुहान सिपाही को अस्पातल में भरती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही दार्जिलिंग का मूल निवासी था. उसके परिवार के सदस्य दार्जिलिंग में रहते हैं, जबकि वह न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन के लाइन बैरक में रहता था. जानकारों का मानना था कि इस प्रकार की घटनाओं के पीछे घरेलु कलह या फिर ड्यूटी का दबाव भी जिम्मेदार हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version