आसनसोल : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर के लच्छीपुर गेट निवासी विकास गुप्ता (25) ने बुधवार की दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसका कहना है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध होने से क्षुब्ध होकर उसने यह हरकत की है.
उसने बताया कि वह लच्छीपुर गेट के निकट किराये के एक मकान में रहता है. छह वर्षो से वह कपड़े की फेरी कर अपना जीवन बसर कर रहा है. एक वर्ष पहले उसने मेदिनीपुर में एक युवती के साथ विवाह रचाया. वह अपनी पत्नी को अपने साथ घर ले आया. उसकी पत्नी का संबंध उसके मित्र से हो गया.
दो दिन पहले ज्वर से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पत्नी को अस्पताल में न आता देख वह काफी निराश हो गया. बुधवार को जब उसकी पत्नी उसके मित्र के साथ अस्पताल पहुंची. तो वहां उसके साथ श्री गुप्ता का विवाद हो गया.
इससे क्षुब्ध होकर उसने एक चाकू से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. यह देख अस्पताल में इलाजरत अन्य मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर अस्पताल के नर्स उसके पास पहुंची. नर्स से उसे तत्काल उपचार पहुंचाया.