बाइक में घुसी ट्राम की पटरी, बाइक सवार घायल

ट्राम लाइन से निकले हुए लोहे के हिस्सा फंसा था बाइक के चक्के में कोलकाता : ट्राम लाइन का एक हिस्सा अचानक घुस जाने के कारण एक बाइक सवार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में उसे गंभीर चोट आयी है. घायल व्यक्ति का नाम गुलाम कादेर (45) बताया गया है. वह अलीमुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 4:04 AM

ट्राम लाइन से निकले हुए लोहे के हिस्सा फंसा था बाइक के चक्के में

कोलकाता : ट्राम लाइन का एक हिस्सा अचानक घुस जाने के कारण एक बाइक सवार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में उसे गंभीर चोट आयी है. घायल व्यक्ति का नाम गुलाम कादेर (45) बताया गया है. वह अलीमुद्दीन स्ट्रीट इलाके के निमाई हल्दार लेन का रहनेवाला है.

घटना रफी अहमद किदवई रोड में मुसलिम इंस्टीच्यूट के पास बुधवार सुबह घटी. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में उसका बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए नौशाद आलम नामक एक स्थानीय युवक ने बताया कि सुबह 10.20 के करीब एक युवक बाइक पर आ रहा था.

अचानक मुसलिम इंस्टीच्यूट के पास ट्राम लाइन का एक हिस्सा उसके सामने की चक्के में फंस गया. इस घटना में वह छिटक कर काफी दूर जमीन पर जा गिरा. इस घटना में उसके सिर व दोनों हाथों में गंभीर चोट आयी है.

घटना के बाद इलाके के लोगों ने एक घंटे तक सड़क अवरोध कर दिया. लोगों का आरोप था कि इस रास्ते पर ट्राम लाइन की दयनीय दशा के कारण आये दिन यहां सड़क हादसे में लोग जख्मी हो रहे हैं. मुहर्रम के समय भी एक 10 वर्षीय किशोर ट्राम लाइन के कारण जख्मी हुआ है. उस समय भी सीटीसी के अधिकारियों के पास शिकायत करने पर कोई फायदा नहीं हुआ.

जिसके कारण बुधवार को फिर इस हादसे की पुनरावृत्ति हुई. इधर इसकी जानकारी मिलते ही सीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालतल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया. जिसके बाद अवरोध हटाया गया. इस घटना के कारण उस रास्ते से गुजरनेवाली ट्राम की लंबी लाइन लग गयी. जिसके कारण चार घंटे तक यातायात प्रभावित हुई.

Next Article

Exit mobile version