जमाखोरों को शह दे रही केंद्र व राज्य सरकार
कोलकाता : देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की साम्राज्यवाद को बढ़ावा देनेवाली नीतियों के कारण आवश्यक सामग्री की कीमत बढ़ रही है. ट्रेड यूनियनों ने देश के सभी लोगों के लिए महीने में 35 किलो अनाज दो रुपये […]
कोलकाता : देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की साम्राज्यवाद को बढ़ावा देनेवाली नीतियों के कारण आवश्यक सामग्री की कीमत बढ़ रही है. ट्रेड यूनियनों ने देश के सभी लोगों के लिए महीने में 35 किलो अनाज दो रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराने की मांग की.
उनका कहना है कि केंद्र सरकार एक तबके के लोगों के लिए अनाज की कीमत कम कर रही है, इसकी वजह से साधारण लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2004 से अब तक अनाज की कीमत में 157 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि सब्जियों की कीमत में पिछले नौ वर्षो में 3550 फीसदी की वृद्धि हुई है.
राज्य में बढ़ती महंगाई के लिए भी ट्रेड यूनियनों ने यहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य सरकार ने भी जमाखोरों के साथ हाथ मिला लिया है, जिसकी वजह से यहां महंगाई बढ़ी है. केंद्र व राज्य सरकार की मदद से जमाखोर कालाबाजारी कर रहे हैं. वे यूनिवर्सल वितरण प्रणाली शुरू करने व कम कीमत पर अनाज मुहैया कराने की भी मांग कर रहे हैं.