अभिनेत्री रितुपर्णा के घर से लाखों के जेवरात गायब
कोलकाता. अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के घर से लाखों रुपये के हीरे व सोने के जेवरात की चोरी हो गयी. अभिनेत्री का घर लेक गार्डेंस इलाके में हैं. उन्होंने इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को शादी में शामिल होने के लिए वह गहने ढूंढ रही […]
कोलकाता. अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के घर से लाखों रुपये के हीरे व सोने के जेवरात की चोरी हो गयी. अभिनेत्री का घर लेक गार्डेंस इलाके में हैं. उन्होंने इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को शादी में शामिल होने के लिए वह गहने ढूंढ रही थी, तभी उनकी नजर में आया कि घर से हीरे व सोने के जेवरात गायब हैं. विस्तार से खोजबीन करने पर हीरे की कान की बाली, हीरे का नेकलेश, सोने की चेन, सोने के कंगन समेत कुल आठ लाख रुपये के जेवरात आलमारी से गायब मिले.
इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद ही लालबाजार से बग्लरी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के पहले खिड़की व दरवाजा कुछ भी तोड़ा नहीं गया, लेकिन चोरी कैसे हुई, इस सवाल का जवाब जानने की पुलिस कोशिश कर रही है. आसपास के बदमाशों के गिरोह से भी इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.