फेयरली प्लेस में आधार कार्ड कैंप

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता मंगलवार ने मंगलवार को फेयरली प्लेस मुख्यालय में दीप प्रज्वलित कर आधार कार्ड कैंप का उदघाटन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे. ... इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अब तक आधार कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:23 AM

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता मंगलवार ने मंगलवार को फेयरली प्लेस मुख्यालय में दीप प्रज्वलित कर आधार कार्ड कैंप का उदघाटन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे.

इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अब तक आधार कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द पूर्व रेलवे की ओर से मुख्यालय में लगाये गये आधार कार्ड कैंप में अपना पंजीकरण करा लें.


इस दौरान पूर्व रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों से रेलवे में बॉयोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी दर्ज करायी जा रही है. जिन रेलकर्मियों के पास आधार कार्ड है, उनकी बॉयोमैट्रिक सिस्टम के माध्यम से हाजिरी हो रही है, लेकिन जिनका आधार कार्ड नहीं है, उनकी हस्ताक्षर से ही हाजिरी बन रही है इसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने खुद ही कैंप लगाकर अाधार कार्ड बनाने का निश्चय किया है. इससे रेल कर्मियों को काफी सहूलियत होगी.