राज्यपाल ने स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत का किया आह्वान
कोलकाता. गंगा के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए देवप्रयाग से रवाना हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 45 तैराक जवान मंगलवार को कोलकाता पहुंचे. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी इन जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे देश के लोगों से सामूहिक रूप से जिम्मेदारी वहन करने की अपील की. मिलेनियम पार्क में आयोजित कार्यक्रम […]
उल्लेखनीय है कि विलुप्त होने के कगार पर पहुंची गंगा को प्रदुषण मुक्त कर उसके प्रवाह को अविरल करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नमामी गंगे अभियान से प्रेरित होकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान 2015 का प्रारंभ देवप्रयाग से किया था. इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने किया था. यह तैराक 12 दिसंबर को अपने पड़ाव के अंतिम चरण में गंगा सागर पहुंचेंगे.
इस अभियान का नेतृत्व करते हुए कंमाडेंट सुरेंद्र खत्री ने विस्तार से उपस्थित जनसमूह के सामने अपने अनुभव को सांझा किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आटीबीपी के आईजी हेडक्वार्टर दीपेश जुनेजा ने राज्य प्रदुषण बोर्ड के अध्यक्ष तथा पर्यावरणविद् कल्याण रूद्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों में पूर्व डीजी सुभाष गोस्वामी, आइजी नार्थ इस्ट आरकेडी सिंह, डीआईजी अशोक कुमार आदि शामिल थे. इस अवसर पर कई बच्चों को गंगा बचाओ अभियान के तहत चित्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा पंजाब के भांगड़ा एवं असम के लोकगीतों की सुमधुर प्रस्तुति जैसी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.