हावड़ा मंडल : ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बचाये गये 65 बच्चे

हावड़ा डिविजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सितंबर महीने में विभिन्न स्टेशनों से 65 बच्चों को बचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:19 AM
an image

नाबालिग बच्चों को बचाने के लिए आरपीएफ चला रहा अभियान

कोलकाता. हावड़ा डिविजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सितंबर महीने में विभिन्न स्टेशनों से 65 बच्चों को बचाया. इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. हावड़ा स्टेशन से इस दौरान कुल 33 बच्चों को बचाया गया. इन ऑपरेशनों में शामिल मुख्य स्टेशनों बंडेल, बर्दवान, बोलपुर, रामपुरहाट से भी बच्चों को रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ की सतर्कता से बच्चों को बचाया गया. इन बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए जिला बाल सहायता लाइन को सौंप दिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्चों को उनके घर वालों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. जो बच्चे लावारिस हैं, सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से उनकी सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित की गयी.

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल देश भर के स्टेशनों पर अभियान चलाकर रेलवे एरिया और ट्रेनों में बच्चों को सुरक्षा प्रदान किया जाता है. खासतौर पर उन बच्चों की, जो खो गये हैं, परित्यक्त हैं या तस्करी के लिए ले जाते नाबालिगों बच्चों पर भी आरपीएफ की नजर होती है. आरपीएफ हावड़ा डिविजन बच्चों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय अधिकारियों और बाल संरक्षण संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version