12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश ने बयान में पराग को ठहराया जिम्मेदार

कोलकाता: शॉर्ट स्ट्रीट कांड में गिरफ्तार हर्टलाइन स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश धमानी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट ने तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के दौरान माननीय […]

कोलकाता: शॉर्ट स्ट्रीट कांड में गिरफ्तार हर्टलाइन स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश धमानी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट ने तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश ने उसे तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहने का निर्देश दिया. अदालत में सरकारी वकील ने बताया कि पुलिस हिरासत में दिये बयान में राजेश ने सभी घटना के पीछे पराग मजमुदार को जिम्मेदार ठहराया है. राजेश ने पुलिस को बताया कि पराग ने ही हर्टलाइन स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का गठन किया था.

कागजी तौर पर जिसके निदेशक के पद पर उसने उसे तैनात किया था. पराग ने ही संजय से जमीन की प्रथम किस्त के रुप में चार करोड़ रुपये पराग को दिये जो पराग ने हजम कर लिया. निदेशक होने के कारण इसमें उसे 75 लाख रुपये मिला था. उसने ही पराग के साथ वर्ष 1999 में पिनाकेश दत्ता की मुलाकात करायी थी.

जिसके बाद वर्ष 2010 में इस विवादित जमीन के खरीद बिक्री की बात शुरू हो गयी. अदालत में पुलिस की तरफ से कहा गया कि पुलिस हिरासत मिलने के बाद पराग, पिनाकेश व राजेश को सामने बैठाकर तीनों से पूछताछ की जायेगी. पुलिस का दावा है कि इससे कई सवालों के जवाव मिलेंगे, जो केश को सुलझाने में मददगार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें