शुद्ध परिसंपत्ति 50 प्रतिशत घटी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री व हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) के चेयरमैन पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी की आधी शुद्ध परिसंपत्ति खत्म हो चुकी है. एचपीएल के निदेशक मंडल व इजीएम की बैठक के बाद श्री चटर्जी ने कहा कि कंपनी को औद्योगिक और वित्तीय पुनर्गठन बोर्ड (बीआइएफआर) के समक्ष रुग्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 8:24 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री व हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) के चेयरमैन पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी की आधी शुद्ध परिसंपत्ति खत्म हो चुकी है.

एचपीएल के निदेशक मंडल व इजीएम की बैठक के बाद श्री चटर्जी ने कहा कि कंपनी को औद्योगिक और वित्तीय पुनर्गठन बोर्ड (बीआइएफआर) के समक्ष रुग्ण कंपनी घोषित किये जाने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी दाताओं से कंपनी में पूंजी डालने के लिए कह सकती है, साथ ही अन्य कदम उठाये जायेंगे.

हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया. इस बीच, एचपीएल के निदेशक मंडल ने एमआरपीएल के पूर्व प्रबंध निदेशक यूके बसु को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति मार्च 2014 तक के लिए है. श्री चटर्जी ने कहा कि बसु से कंपनी के लिए अगले पांच साल के लिए रूपरेखा तैयार करने व अगले मार्च तक वित्तीय बजट तैयार करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version