महिला को परेशान करने का मामला : रिटायर्ड मेजर गिरफ्तार
कोलकाता : फेसबुक में महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में आर्मी के रिटायर्ड मेजर को कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल वी मेनन है. मौजूदा समय में वह बेंगलुरू में रहते हैं. लिहाजा महिला की शिकायत पर पुलिस की एक टीम ने उन्हें […]
कोलकाता : फेसबुक में महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में आर्मी के रिटायर्ड मेजर को कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल वी मेनन है. मौजूदा समय में वह बेंगलुरू में रहते हैं. लिहाजा महिला की शिकायत पर पुलिस की एक टीम ने उन्हें बेंगलुरू से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टॉलीगंज इलाके में रहनेवाली एक महिला ने थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने कहा कि महानगर में रहने के दौरान अनिल से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद से दोनों दोस्त होने के कारण फेसबुक में अक्सर बातें किया करते थे.
रिटायर्ड होने के बाद वे बेंगलुरू चले गये. इसके बाद वे उन्हें काफी दिन से फेसबुक में अश्लील तसवीर व मैसेज भेज रहे थे. कई बार मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों को बंद नहीं कर रहे थे. इसके बाद उन्हें शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मामले की जांच कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की पुलिस ने अपने हाथों में लेकर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु से आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.