दो पशु तस्कर घायल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के शासन के खाड़ीबाड़ी में सड़क हादसे में दो पशु तस्कर घायल हो गये, जबकि दो पशुओं की मौत हो गयी. घायलों को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के सिलसिले में एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार बताये गये हैं. स्थानीय लोगों का […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के शासन के खाड़ीबाड़ी में सड़क हादसे में दो पशु तस्कर घायल हो गये, जबकि दो पशुओं की मौत हो गयी. घायलों को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के सिलसिले में एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार बताये गये हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी दिनों से खटाल से पशु चोरी की घटनाएं घट रही हैं. बताया जाता है कि शासन सरदारहाटी इलाके से पशु तस्कर तीन पशुओं को चुरा कर उन्हें एक वाहन पर लाद कर भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस ने वाहन का पीछा किया. इस दौरान तस्करों का वाहन खड़ीबाड़ी इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया.