फिल्म बनानेवाली कंपनी में आयकर विभाग का छापा

-मध्य कोलकाता के वाटरलू स्ट्रीट समेत दो ठिकानों में हुई छापेमारी कोलकाता : महानगर में फिल्म निर्माण करनेवाली एक कंपनी के दफ्तर में आयकर विभाग की तरफ से बुधवार दोपहर को छापेमारी की गयी. आयकर सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म बनानेवाली कंपनी की आयकर रिटर्न की जांच में कई तरह की विसंगतियां पायी गयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:43 AM
-मध्य कोलकाता के वाटरलू स्ट्रीट समेत दो ठिकानों में हुई छापेमारी
कोलकाता : महानगर में फिल्म निर्माण करनेवाली एक कंपनी के दफ्तर में आयकर विभाग की तरफ से बुधवार दोपहर को छापेमारी की गयी. आयकर सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म बनानेवाली कंपनी की आयकर रिटर्न की जांच में कई तरह की विसंगतियां पायी गयी थीं. इसके बाद इस कंपनी के अधिकारियों को कई बार पत्र देकर पूछताछ के लिए कागजात के साथ बुलाया गया था.
इसके बावजूद कोई भी अधिकारी आयकर दफ्तर में नहीं आ रहे थे. अंत में बुधवार दोपहर को अचानक इस कंपनी के मध्य कोलकाता व दक्षिण कोलकाता में स्थित दो दफ्तरों में छापेमारी करने का निर्णय लिया गया. सूत्रों के मुताबिक मध्य कोलकाता के वाटरलू स्ट्रीट में एक बहुमंजिली इमारत के पांचवें तल्ले में छापेमारी की गयी.
इस दौरान कंपनी का कोई भी अधिकारी दफ्तर में मौजूद नहीं था. इसके कारण वहां काम करनेवाले कर्मचारियों से ही पूछताछ की गयी. सूत्रों का कहना है कि छापेमारी में कंपनी के कुछ बैंक के लेनदेन के कागजात को जब्त किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य जांच में महत्वपूर्ण कागजात जब्त किया गया है. सभी जब्त कागजात की जांच करने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version