राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज महानगर में

कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को महानगर में मौजूद रहेंगे. शनिवार शाम पांच पजे वह कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की 185वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे. रविवार को सलकिया के बंगेश्वर महादेव मंदिर में 51 फीट ऊंची पंचमुखी भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 2:09 AM
कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को महानगर में मौजूद रहेंगे. शनिवार शाम पांच पजे वह कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की 185वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे. रविवार को सलकिया के बंगेश्वर महादेव मंदिर में 51 फीट ऊंची पंचमुखी भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण करेंगे. राज्यपाल इस मौके पर भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया : माननीय राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ममता ने उन्हें बंगाली में भी बधाई दी ‘भालाे थेको प्रणब दा (स्वस्थ रहें प्रणब दा)’. प्रणव मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में हुआ था. वह छह दशक से राजनीति में हैं.

Next Article

Exit mobile version