सीएम भी दे सकती हैं जानकारी

कुणाल का फेसबुक पर धमाका, कहा कोलकाता : गिरफ्तारी के बाद भी तृणमूल से निलंबित सांसद कुणाल घोष के आरोपों का सिलसिला थमा नहीं है. अपने फेसबुक पेज पर सारधा घोटाले के संबंध में उन्होंने कई लोगों के नाम लिये हैं. उनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, परिवहन मंत्री मदन मित्र और टुटु बोस शामिल हैं. फेसबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 4:20 AM

कुणाल का फेसबुक पर धमाका, कहा

कोलकाता : गिरफ्तारी के बाद भी तृणमूल से निलंबित सांसद कुणाल घोष के आरोपों का सिलसिला थमा नहीं है. अपने फेसबुक पेज पर सारधा घोटाले के संबंध में उन्होंने कई लोगों के नाम लिये हैं.

उनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, परिवहन मंत्री मदन मित्र और टुटु बोस शामिल हैं. फेसबुक पोस्ट में कुणाल ने लिखा है, ‘काफी कुछ कहना है. गलत तरीके से मुङो गिरफ्तार किया गया. यह गहरी साजिश है. मैं मीडियाकर्मी हूं. चिटफंड के साथ नहीं जुड़ा हूं. जांच कार्य में सहायता कर रहा था.

जितनी बार बुलाया गया, पूछताछ के लिए हाजिर हुआ.’ कुणाल का कहना था कि कई को बचाने के लिए एकतरफा केस तैयार करने का काम चल रहा था. जांच में जो लोग सहायता कर सकते हैं उनमें टुटु बोस, सृंजय बोस, सौमिक बोस, रजत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, मदन मित्र, कृष्णा चक्रवर्ती, बूआ चक्रवर्ती( समीर), केडी सिंह, आसिफ खान, मुकुल राय और ममता बनर्जी शामिल हैं.

यह सभी श्रद्धेय हैं. सारधा मामले की जांच में पुलिस इनकी मदद ले सकती है. लेकिन पुलिस ऐसा कर नहीं रही है. वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं. जांच में मदद मांगने की बात कह रहे हैं. कुणाल ने कहा कि कानून के ऊपर कोई नहीं है. यह खुद को बचा कर कहना आसान है. मुङो बदनाम करने का खेल खेला जा रहा है. वह तृणमूल के साथ उसके कठिन समय में थे. तृणमूल के लिए कई के साथ उन्होंने दुश्मनी मोल ली. वह सुविधावादी नहीं हैं. उनके काम व पेशे का इस्तेमाल कर उनकी पीठ में छुरा भोंका गया है. वह राजनीतिज्ञ नहीं हैं और मनी मार्केट के साथ नहीं जुड़े हुए हैं.

सारधा कांड की जांच तुरंत सीबीआइ से करानी चाहिए. किसी पर कीचड़ उछालने की मंशा उनकी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version