दीघा में तृणमूल की सभा को लेकर विवाद
हल्दिया : दीघा में तृणमूल की दो सभाओं को लेकर गुटबाजी का आरोप एक बार फिर सामने आया है. 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिले के दौरे के पहले शनिवार को दीघा में दो सभाएं हुईं. इनका आयोजन तृणमूल के दो गुटों ने किया था. शनिवार को दीघा के लिरका होटल व दत्तपुर […]
हल्दिया : दीघा में तृणमूल की दो सभाओं को लेकर गुटबाजी का आरोप एक बार फिर सामने आया है. 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिले के दौरे के पहले शनिवार को दीघा में दो सभाएं हुईं. इनका आयोजन तृणमूल के दो गुटों ने किया था. शनिवार को दीघा के लिरका होटल व दत्तपुर के ओशियाना गेस्ट हाउस में पार्टी के दो संगठनों के बैनर तले सभाओं का आयोजन हुआ.
जिला तृणमूल अध्यक्ष शिशिर अधिकारी के नेतृत्व में अोशियाना गेस्ट हाउस में पदिमा अंचल तृणमूल खेत मजदूर यूनियन की सभा हुई. इसमें जिला सभाधिपति मधुरिमा मंडल, जिला परिषद के मत्स्य व प्राणी कार्याध्यक्ष देवव्रत दास सहित समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे.
लारिका में जिला युवा तृणमूल के बैनर तले वर्धित सभा का आयोजन हुआ. इसमें शिशिर अधिकारी के विरोधी गुट के नेता व तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक अखिल गिरि, जिला परिषद के शिक्षा कार्याध्यक्ष मामूद होसेन, जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष अनीसुर रहमान व अन्य शामिल थे.
पृथक सभाओं को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के जिला दौरे के पहले दोनों शिविर एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हुए हैं. दीघा में अलग-अलग सभा इसी का नमूना है.