तीन को जख्मी कर हुआ फरार
तांडव : करया इलाके में नशे में धुत युवक ने उस्तुरे से िकया हमला कोलकाता : शनिवार देर रात से लेकर रविवार शाम तक करया इलाके में नशे के शिकार एक युवक ने अपनी हरकतों से लोगों को काफी परेशान किया. इस दौरान आरोपी युवक ने तीन युवकों पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर तीनों […]
तांडव : करया इलाके में नशे में धुत युवक ने उस्तुरे से िकया हमला
कोलकाता : शनिवार देर रात से लेकर रविवार शाम तक करया इलाके में नशे के शिकार एक युवक ने अपनी हरकतों से लोगों को काफी परेशान किया. इस दौरान आरोपी युवक ने तीन युवकों पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर तीनों को जख्मी कर दिया. घटना करया इलाके के अहिरीपुकुर रोड की है.
हमला करने वाले युवक का नाम मोहम्मद शाहीद उर्फ सोनू है. शिकायत पाकर पुलिस जब उसे पकड़ने गयी तो वह खुद को घर के कमरे में बंद कर अपने सिर पर प्रहार कर खुद का सिर फोड़ लिया. अस्पताल ले जाने पर वहां से फरार हो गया. इस घटना को लेकर इलाके के लोग काफी गुस्से में है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक घटना की शुरुआत करया इलाके के अहिरीपुकुर सेकेंड लेन में शनिवार देर रात 10.40 के करीब हुई थी. यहां मोहम्मद शाहीद उर्फ सोनू नामक एक युवक नशे में घर के पास एक क्लब के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने लगा. उसने कई अपशब्द क्लब के सदस्यों से कहीं. सदस्यों ने इसका विरोध किया तो उसने दो सदस्यों के साथ मारपीट की.
इसके बाद शेख अख्तर हुसैन नामक एक जख्मी युवक ने सोनू व उसके भाई के खिलाफ करया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले पर कार्रवाई शुरु कर दी और आरोपी सोनू के घर पहुंची.
पुलिस को देखते ही युवक ने फोड़ा अपना सिर
पुलिस के मुताबिक जांच के सिलसिले में करया थाने की पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी युवक सोनू खुद को कमरे में बंद कर लिया और शोर मचाने लगा. इसके बाद उसने गुस्से में आकर कमरे के अंदर खुद के सिर में किसी भारी वस्तू से प्रहार कर खुद को जख्मी कर लिया.
जिसे देखकर उसके परिवार वालों की मदद से पुलिस उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. नशे में होने के कारण चिकित्सकों की सलाह पर उसे अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती करा दिया गया.
पुलिस का कहना है कि चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद देर रात वह अस्पताल से भाग गया और अपने इलाके में वापस आ गया. इलाके के लोगों का आरोप है कि रविवार दोपहर 2.30 बजे के करीब अचानक सोनू फिर से उस क्लब के पास पहुंचा.
वहां माहिन खान नामक एक युवक को गाली-गलौज देकर उस्तरा से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद वह इलाके से फरार हो गया. इस घटना के बाद जख्मी हालत में माहिन को एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसके पास से सोनू के खिलाफ मिली दूसरी शिकायत के बाद पुलिस ने सोनू की तलाश शुरु कर दी है. इधर इस घटना के बाद फिर से सोनू इलाके में आ ना धमके, इसके लिए पुलिस की इलाके में तैनाती कर दी गयी है.
इस घटना के बाद से लोग काफी गुस्से में है. जब्त पासपोर्ट की जांच में पुलिस को पता चला कि उसका भाई बांग्लादेश दूतावास में काम करता है. इसी कारण वह पासपोर्ट को कभी-कभी दफ्तर से काम के सिलसिले में घर में लाया करता था. जांच में जब्त सभी पासपोर्ट असली होने का खुलासा हुआ है.