टेंगरा में भीषण आग, 30 झोपड़ियां जल कर खाक

कोलकाता : टेंगरा इलाके में एक बस्ती के अंदर लगी भीषण आग में वहां की 30 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना टेंगरा इलाके के मेहर अली लेन में सोमवार तड़के 3.30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात झोपड़ी से धुआं निकलते देखा गया. इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 5:30 AM
कोलकाता : टेंगरा इलाके में एक बस्ती के अंदर लगी भीषण आग में वहां की 30 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर राख हो गयी. घटना टेंगरा इलाके के मेहर अली लेन में सोमवार तड़के 3.30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात झोपड़ी से धुआं निकलते देखा गया.
इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गयी. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल के कुल 20 इंजनों को वहां भेजा गया. इधर खबर पाकर टेंगरा, करया और तपसिया थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. इधर कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी वहां पहुंच कर राहत व बचाव में जुट गयी. इस आग में मोहम्मद मुस्तफा (20) नामक एक युवक झुलस गया. तुरंत उसे एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है. इधर आग में एक कार व दो मोटरसाइकिल भी जल कर नष्ट हो गयी. लोगों का कहना है कि जिस समय दमकल विभाग को खबर दी गयी, उसके काफी देर बाद दमकल के इं‍जन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. इसके कारण आग ने आसपास की अन्य झोपड़ियों को चपेट में ले लिया.
कुछ देर पहले आने से कुछ झोपड़ियों को बचाया जा सकता था. दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग के कारण तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के सिर से छत छीन गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि ठंड में आग सेंकने के कारण आग लग सकती है.

Next Article

Exit mobile version