आरजी कर अस्पताल में हंगामा

नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी का मामला, इलाज में लापरवाही का आरोप नाराज लोगों ने की अस्पताल में पुलिस के साथ हाथापाई कोलकाता : एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी में काम करनेवाली युवती की आरजी कर अस्पताल में मौत की खबर के बाद उसके घरवालों के साथ उसके दफ्तर के कर्मचारियों ने अस्पताल में जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 5:31 AM
नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी का मामला, इलाज में लापरवाही का आरोप
नाराज लोगों ने की अस्पताल में पुलिस के साथ हाथापाई
कोलकाता : एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी में काम करनेवाली युवती की आरजी कर अस्पताल में मौत की खबर के बाद उसके घरवालों के साथ उसके दफ्तर के कर्मचारियों ने अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. मृत युवती का नाम सरबानी हल्दार (24) है. वह विधाननगर के न्यूटाउन की रहनेवाली थी. पुलिस के मुताबिक अतिरिक्त मात्रा में नींद की गोलियां खाकर युवती ने जान देने की कोशिश की थी.
इसके बाद उसे गंभीर हालत में उसके परिवारवाले आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले आये थे. चिकित्सा के दौरान उसकी हालत लगातार खराब होने के कारण अंत में उसकी मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके परिवारवालों के साथ उसके दफ्तर के कुछ व्यक्ति अस्पताल पहुंचे. चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल के एमरजेंसी विभाग में हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी टाला थाने की पुलिस को मिलने पर तत्काल अतिरिक्त फोर्स को वहां बुला कर लोगों को वहां से हटाने की कोशिश शुरू की गयी. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की भी हुई.
पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद उसके परिवारवालों की तरफ से अस्पताल अधीक्षक के पास चिकित्सा में लापरवाही को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. युवती ने जान देने की कोशिश क्यों की, इसकी भी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण दोपहर 12.30 बजे से तीन बजे तक आरजी कर अस्पताल में तनाव व्याप्त था.

Next Article

Exit mobile version