20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड को बंधक बना हजारों की लूट

पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत आमलाजोड़ा हाइ स्कूल में सोमवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने स्कूल में मौजूद सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर विद्यालय भवन से 10 कंप्यूटर तथा अन्य कीमती सामान लूट लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्राथमिकी दर्झ कर मामले की जांच शुरू कर दी […]

पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत आमलाजोड़ा हाइ स्कूल में सोमवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने स्कूल में मौजूद सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर विद्यालय भवन से 10 कंप्यूटर तथा अन्य कीमती सामान लूट लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्राथमिकी दर्झ कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही स्कूल की सुरक्षा के लिए रह गया था. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड के हाथ पैर बंधा हुआ देखा. बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये तथा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी.
सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सोमवार की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने स्कूल परिसर में धावा बोला. पहले उसकी पूरी निर्ममता से पिटाई की गयी. बाद में उसके हाथ- पैर बांध कर एक कमरे में बैठा दिया गया. एक घंटे तक अपराधियों ने स्कूल भवन में लूट की. जाते समय उन्होंने उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. मंगलवार की सुबह देखा गया कि ऑफिस की आलमारी टूटा पड़ी है.
कंप्यूटर रुम से 10 कंप्यूटर गायब थे. स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा स्कूूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव ने विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच शुरू की.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों ने ंइब स्कूल की संपत्ति भी लूटनी शुरू कर दी है.
जाली नोटों के साथ गिरफ्तार
पानागढ़. बर्दवान जिले की मंतेश्वर थाना पुलिस ने मंगलवार को जाली नोट समेत हसिबूल मल्लिक (25) उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया. अवर निरीक्षक सह अनुसंधान अधिकारी आलोक दास ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना के बाद कुलुप पाड़ा स्थित बस स्टैंड से उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया.
तलाशी के क्रम में उसके पास से पांच सौ के साढ़े छह हजार तथा एक हजार के दो नकली नोट जब्त किये गये. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह का सरगना कौन है तथा वह किसके लिए कार्य करता था. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. ताकि उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें