सफाई के दौरान धमाका, जख्मी
कोलकाता : दुकान के पास फुटपाथ की सफाई के दौरान अचानक जोरदार धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब फुलबागान इलाके के आरके समाधि रोड में घटी. जख्मी व्यक्ति का नाम देवेंद्र नाथ दे (52) है. वह बिराटी का रहनेवाला है. इस घटना में उसके […]
कोलकाता : दुकान के पास फुटपाथ की सफाई के दौरान अचानक जोरदार धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब फुलबागान इलाके के आरके समाधि रोड में घटी. जख्मी व्यक्ति का नाम देवेंद्र नाथ दे (52) है. वह बिराटी का रहनेवाला है. इस घटना में उसके दाहिने हाथ में काफी गंभीर चोट आयी है. जख्मी हालत में उसे एनआरएस अस्पताल के ओटी विभाग में भर्ती किया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरके समाधि रोड में देवेंद्र नाथ दे की चाय की एक दुकान है. दोपहर को तीन बजे के करीब वह दुकान के पास फुटपाथ किनारे एक खाली जगह की सफाई कर रहे थे. अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इसमें उन्हें गंभीर चोट आयी अौर उनका दाहिना हाथ जख्मी हो गया.
इधर इस घटना की जानकारी लालबाजार के बम निरोधी दस्ते की टीम को दी गयी. इसके बाद बम निरोधीदस्ते की टीम वहां पहुंच कर जांच में जुटी. पुलिस को हैरानी इस बात पर लगी कि जांच में पुलिस को वारदात स्थल के पास से विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला है. सिर्फ जहां विस्फोट हुआ है, वहां उसके चिन्ह मिले हैं. यहां किस तरह का विस्फोटक रखा गया था. इस बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.