बांग्लादेश से देह व्यापार के लिए लायी गयी किशोरी रिहा
एक महिला गिरफ्तार पति की तलाश कोलकाता : बांग्लादेश से देह व्यापार के लिए बड़तल्ला इलाके में लायी गयी 16 वर्षीय किशोरी को कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) की टीम रिहा कराया है. इस मामले में तानिया मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से […]
एक महिला गिरफ्तार पति की तलाश
कोलकाता : बांग्लादेश से देह व्यापार के लिए बड़तल्ला इलाके में लायी गयी 16 वर्षीय किशोरी को कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) की टीम रिहा कराया है. इस मामले में तानिया मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है.
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से अच्छी आमदनी का लालच दिखाकर किशोरियों को बांग्लादेश से महानगर लाकर उससे देह व्यापार कराने वाले एक गिरोह का पुलिस को पता चला था. छापेमारी में बड़तल्ला इलाके के दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट से एक 16 वर्षीय किशोरी को रिहा कराया. उसने बताया कि दो दिन पहले तानिया उसे यहां लायी थी. इसी तरह और भी कई किशोरियों को वह बड़तल्ला इलाके में ला चुकी है.