भद्रेश्वर कांड में आया नया मोड़
हुगली: मृत शिशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भद्रेश्वर कांड में नया मोड़ आया है. क्या वाकई लूट हुई थी और लुटेरों ने टब में डुबो कर शिशु की हत्या की, ऐसे कई सवाल अब उठने लगे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में जुटी पुलिस हैरत में है. मृत शिशु की मां के बयान की […]
हुगली: मृत शिशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भद्रेश्वर कांड में नया मोड़ आया है. क्या वाकई लूट हुई थी और लुटेरों ने टब में डुबो कर शिशु की हत्या की, ऐसे कई सवाल अब उठने लगे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में जुटी पुलिस हैरत में है. मृत शिशु की मां के बयान की सत्यता पर सवाल खड़े हो गये हैं, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शिशु की मृत्यु दम घुटने से हुई है, न की पानी में डूबने से.
रिपोर्ट मिलने पर गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मृत शिशु की मां सुनंदा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस को दिये उसके बयान में काफी संदिग्धता मिली है. मंगलवार को चंदननगर अदालत में पेश करने पर उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
क्या है घटना
13 नवंबर को अपराह्न् तीन बजे मानकुंडू स्थित लेकटाउन बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर रहनेवाले रेलकर्मी अंजन चौधरी की पत्नी सुनंदा चौधरी ने आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट में लूटपाट की गयी है और उनके शिशु को टब में डुबो कर मार डाला गया है. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस सकते में थी. घटना के कुछ दिनों बाद इमारत के पिछवाड़े से पुलिस ने सोने के दो कंगन बरामद किये. बताया गया कि कंगन संभवत: सुनंदा के हैं.
कैसे आया नया मोड़
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस यह जान गयी कि शिशु को पानी से भरे टब में डुबो कर नहीं मारा गया है, बल्कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है. घटनास्थल पर फोरेंसिक दल की जांच और पूछताछ में सुनंदा के बयान में अंतर नजर आया. एक ओर शातिर लुटेरों द्वारा लूटपाट करने की बात कही जा रही थी और दूसरी ओर पिछवाड़े से कंगन का मिलना संदेह पैदा करता है. पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के रहस्यों से परदा हट सके.