profilePicture

हाहाकर: पाइप की दिशा परिवर्तन से जलापूर्ति बाधित, 16 घंटे बाद आया पानी

हावड़ा. हावड़ा मैदान में चल रहे मेट्रो के काम के दौरान बंगवासी के पास पेयजल पाइप की दिशा परिवर्तित करने से छह वार्डों में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही. इससे 16 घंटों तक पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. लोग बाल्टी लेकर चापाकलों तक दौड़ लगाते रहे. इतने में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 1:39 AM
हावड़ा. हावड़ा मैदान में चल रहे मेट्रो के काम के दौरान बंगवासी के पास पेयजल पाइप की दिशा परिवर्तित करने से छह वार्डों में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही. इससे 16 घंटों तक पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. लोग बाल्टी लेकर चापाकलों तक दौड़ लगाते रहे. इतने में किसी ने अफवाह उड़ा दी कि तीन दिनों तक पानी नहीं आयेगा. दोपहर तक अफवाह का बाजार गर्म रहा. हालांकि मंगलवार रात से ही युद्धस्तर पर कार्य शुरू हो गया था. पाइप की दिशा परिवर्तन के लिए हावड़ा नगर निगम के साथ-साथ मेट्रो के कर्मचारियों ने भी रातभर काम किया.
क्यों हुआ पाइप का दिशा परिवर्तन

जीटी रोड पर पूर्व और पश्चिम दिशा में अर्थात रोड के दोनों किनारों पर पेयजल की मुख्य पाइप है. फांसीतला से दक्षिण हावड़ा तक पाइप जमीन के नीचे है. पंचाननतला रोड से लेकर बंगवासी तक स्टेशन निर्माण का काम चल रहा है. इसलिए जीटी रोड की पूर्व दिशा (पंचाननतला रोड-बंगवासी) की पाइप को काट कर हटाया जा रहा है. बंगवासी के पास पूर्व दिशा की पाइप को काट कर इसे पश्चिम दिशा की पाइप के साथ जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को पाइप को जोड़ने का काम चल रहा था. उल्लेखनीय है कि हावड़ा मैदान मेट्रो का मुख्य जंक्शन है.
लोगों को नहीं थी खबर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो मेट्रो की ओर से और न ही निगम की ओर से जलापूर्ति बाधित होने की कोई सूचना दी गयी थी. इसके कारण वार्ड नंबर 17, 18, 27, 28, 29 और 30 के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि वार्ड नंबर 29 में पार्षद शैलेश राय की तत्परता से लोगों को पेयजल नसीब हुआ, जबकि राजबल्लभ साहा लेन, दूधगली, 1-44 बन बिहारी बोस रोड, चारुचंदा सिन्हा लेन, बेलेलियस रोड, पंचाननतला रोड सहित कई इलाकों में पानी नहीं आया. उल्लेखनीय है कि पद्दोपुकुर से मुख्य पाइप टिकियापाड़ा आयी है. यहां भूमिगत टैंक में जलसंचय किया जाता है. इसके बाद पेयजल का वितरण किया जाता है.
पार्षद शैलेश राय ने बताया कि मंगलवार रात से ही काम चल रहा है. मेट्रो के साथ-साथ निगम के कर्मचारियों ने भी रातभर काम किया है. फिलहाल पेयजल का प्रेशर कम है, जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जायेगा. इस संबंध में निगम के आयुक्त निलांजन चटर्जी ने कहा कि उन्हें इस विषय में कुछ भी नहीं मालूम.

मेट्रो सूत्रों के अनुसार, इसी माह एक बार फिर पाइप की दिशा का परिवर्तन किया जायेगा, तो उस वक्त भी जलापू्र्ति बाधित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version