।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति व विरोधी दल के लोगों पर हमले के खिलाफ भाजपा के कानून तोड़ों आंदोलन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सिद्धार्थनाथ सिंह को चोट लगी है.
कई भाजपा कार्यकताओं लाठीचार्ज में घायल हुए हैं. प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को उत्तर 24 परगना के जिला मुख्यालय बारासात में भाजपा कार्यकर्ता कानून तोड़ों आंदोलन के लिए एकत्रित हुए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस का बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. पलट कर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उनको तितर-बितर कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज में केंद्रीय भाजपा पर्यवेक्षक सिद्धार्थनाथ सिंह को चोट लगी.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आसनसोल, श्रीरामपुर व साल्टेलक में भाजपा के कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसमें भाजपा के कई समर्थक घायल हो गये थे. श्री सिंह ने कहा कि बंगाल को तृणमूल के कुशासन से मुक्त करने के लिए सिद्धार्थनाथ सिंह एक नहीं, वरन लाखों लाठी खाने के लिए तैयार है. राज्य में विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. उन्हें सभा व मीटिंग करने की भी अधिकार नहीं है.
उन लोगों ने जेल भरो आंदोलन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का दावा है कि पुलिस ने इनके तीन-चार प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के लिए डीम से मिलने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे लोग बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय जाने लगे और एक बैरिकेड तोड़ दिया और दूसरे बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर प्रशासनिक भवन की ओर बढ़ रहे थे. पुलिस ने केवल उन लोगों को प्रशासनिक भवन जाने से रोकने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में पांच महिला पुलिसकर्मी सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.