पश्चिम बंगाल: 2 रुपये में मिलेगा गेंहू और चावल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य भर में चावल और गेंहू बहुत सस्ते दरों पर उपलब्ध होगा. आज हुए कैबिनेट की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध अनाज से राज्य के 7 करोड़ […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य भर में चावल और गेंहू बहुत सस्ते दरों पर उपलब्ध होगा. आज हुए कैबिनेट की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध अनाज से राज्य के 7 करोड़ लोगों को फायदा होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है.
सभी कार्डधारियों को 5 किलो अनाज हर महीने मिलेगा. अबतक राज्यभर से 70 लाख लोगों ने इस स्कीम के लिए आवेदन दिया है. सीएम बनर्जी का कहना है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के साथ मिलाकर हम अपनी नया स्कीम बनाने जा रहे हैं, ताकि लोगो को फूड सिक्यूरिटी मिल पाये. रोटी, कपड़ा और मकान समाज के लिए सबसे जरूरी चीज है. यह नयी योजना 27 जनवरी से शुरू होगी. कैबिनेट की बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया है कि राज्य में प्रशासन सुचारू रूप से चलाने के लिएनये जिले बनाने की घोषणा की गयी है. बर्दवान जिले के दो भागों में बांटा जायेगा-इंडस्ट्रियल वर्दवान और ग्रामीण वर्दवान.