महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए डॉ मिश्र
कोलकाता. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र को गांधी जीवन दर्शन और सिद्धांताें को दृष्टिगत रखते हुए हिंदी साहित्य की उत्कृष्ट सेवा के लिए महात्मा गांधी साहित्य सम्मान (2014) से सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश से हिंदी संस्थान द्वारा इसी वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर अन्य […]
कोलकाता. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र को गांधी जीवन दर्शन और सिद्धांताें को दृष्टिगत रखते हुए हिंदी साहित्य की उत्कृष्ट सेवा के लिए महात्मा गांधी साहित्य सम्मान (2014) से सम्मानित किया गया.
उत्तर प्रदेश से हिंदी संस्थान द्वारा इसी वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर अन्य 17 हिंदी साहित्यकारों को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित कर चुकी है. डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र अस्वस्थता के कारण सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुए थे. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं निदेशक डॉ सुधाकर अदीब के निर्देश पर संस्थान के प्रतिनिधि ने डॉ मिश्र काे उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें यह सम्मान भेंट किया.
संस्थान की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए डाॅ मिश्र ने कहा कि कोई भी सम्मान व्यक्ति को नहीं, उसकी रचनाधर्मिता को मिलता है. भारत का चरित्र असहिष्णु नहीं रहा है.