25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे के कारण विमान सेवा प्रभावित

कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है और कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा. हवाइअड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के बाद दृश्यता लगभग नहीं के बराबर हो गयी, जिससे रात 12 बजे से सुबह साढ़े आठ […]

कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है और कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा.
हवाइअड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के बाद दृश्यता लगभग नहीं के बराबर हो गयी, जिससे रात 12 बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक विमानों की आवाजाही बंद रही. सुबह साढ़े आठ बजे उडानें बहाल की गयीं. प्राधिकारियों ने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान और दो घरेलू उड़ानें रद्द की गयीं और सात उड़ानों का मार्ग बदला गया. दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जानेके कारण विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर रोक लगा दी गयी. विमानों को ओड़िशा और झारखंड की ओर मोड़ दिया गया.
चीन से आनेवाले एक विमान को बांग्लादेश भेज दिया गया. परेशान यात्रियों ने हैरत जताते हुए कहा कि उन्हें उड़ानें रद्द किये जाने और उड़ानों में विलंब होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी. इधर, कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर धुंध और दृश्यता में कमी के कारण परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते कोलकाता की ओर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान सहित पांच विमानों को ओड़िशा बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर आपातकालीन परिस्थिति में उतरना पड़ा.
हवाइअड्डे के निदेशक शरद कुमार ने बताया कि यह विमान यहां पर शुक्रवार मध्यरात्रि से सवेरे चार बजे के बीच आपातकालीन स्थिति में उतरे. इनमें से दो विमान दिल्ली से, एक मुंबई से और एक ढाका से कोलकाता जा रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि हमने सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है. पांच में से एक विमान पहले ही अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भर चुका है. अधिकतर यात्रियों को होटल में ठहराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें