बेटी की मौत की खबर मां ने छुपायी

युवती का सड़ा-गला शव बरामद कोलकाता : नेताजी नगर इलाका स्थित एक मकान से संदिग्ध अवस्था में युवती का सड़ा-गल शव बरामद किया गया है. मृतका की शिनाख्त मंपी नाथ (24) के रूप में हुई है. वह अपनी वृद्धा मां जॉली नाथ के साथ तीन मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर किरायेदार के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:29 AM
युवती का सड़ा-गला शव बरामद
कोलकाता : नेताजी नगर इलाका स्थित एक मकान से संदिग्ध अवस्था में युवती का सड़ा-गल शव बरामद किया गया है. मृतका की शिनाख्त मंपी नाथ (24) के रूप में हुई है. वह अपनी वृद्धा मां जॉली नाथ के साथ तीन मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर किरायेदार के रूप में रहती थी. उसके मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद की. हालांकि युवती की मृत्यु को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं? शव को देख कर आशंका जतायी जा रही है कि मृत्यु काफी दिनों पहले हो गयी होगी. आखिरकार क्या कारण है कि उसकी मां ने बेटी की मौत की खबर किसी को नहीं बतायी? शेक्सपीयर सरणी के बहुचर्चित रॉबिनसन स्ट्रीट कंकाल कांड की हल्की छाया इस मामले में भी दिखायी पड़ रही है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मंपी ने पहले भी आत्महत्या कोशिश की थी. इधर मृतका की मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसे एमआर बांगुड़ अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version