ट्रेन में दंपती से छिनताई, जांच का आदेश
कोलकाता. हावड़ा-यशवंतपुर डाउन में यात्रा कर रहे एक दंपती ने छिनताई की प्राथमिकी खड़गपुर में दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर डीआरएम ने जांच का आदेश दिया है. साउथ इस्टर्न रेलवे के पीआरओ संजय घोष ने जांच के आदेश की पुष्टि की है. बताया जाता है कि उक्त दंपती 18 दिसंबर को काटापाटी स्टेशन […]
कोलकाता. हावड़ा-यशवंतपुर डाउन में यात्रा कर रहे एक दंपती ने छिनताई की प्राथमिकी खड़गपुर में दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर डीआरएम ने जांच का आदेश दिया है.
साउथ इस्टर्न रेलवे के पीआरओ संजय घोष ने जांच के आदेश की पुष्टि की है. बताया जाता है कि उक्त दंपती 18 दिसंबर को काटापाटी स्टेशन से रवाना हुआ था. उनके साथ पास की आरक्षित सीट युवक-युवती का एक जोड़ा सवार था.
पीड़ित दंपती का आरोप है कि उस जोड़े की अश्लील हरकत का विरोध करने पर उन लोगों ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनके पास से 15 हजार रुपये भी छीन लिये. इसकी शिकायत जीआरपी को करने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके बाद पीड़ित दंपती ने 20 दिसंबर को खड़गपुर स्टेशन पर आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. उक्त दंपती पश्चिम मेिदनीपुर के तमलुक का रहनेवाला है.