ट्रेन में फल की टोकरी से महिला का शव मिलने का मामला: फल की टोकरी के सहारे जांच
कोलकाता. सियालदह की तरफ आ रही अप नामखाना लोकल ट्रेन में शनिवार सुबह फल की टोकरी के अंदर एक प्लास्टिक के बैग में महिला का शव मिलने के खुलासे के बाद सनसनी फैल गयी थी. घटना के एक दिन बाद प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उस महिला को पहले बेहोश किया गया, […]
वहीं दूसरी तरफ घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जांच अधिकारी बताते हैं कि जिस फल की बड़ी आकार की टोकरी में महिला का शव मिला है, उसमें AJ लिखा है. लिहाजा शुरुआत में इसी को सुराग मान कर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ायेगी. वह टोकरी बिलकुल नयी है. इसके कारण AJ का क्या अर्थ होता है. कौन इस नाम की टोकरी को बनाते हैं.
टोकरी बनानेवाले से कौन यह टोकरी खरीदा है, इन सभी सवालों के जवाब जानने के बाद वह कातिल के काफी करीब पहुंच जायेंगे. जब तक महिला की शिनाख्त नहीं होती है, तब तक उसकी हत्या के मकसद का भी खुलासा नहीं हो सकेगा. इसके कारण महिला के कातिलों तक पहुंचने के साथ उसकी शिनाख्त की भी पूरी कोशिश की जा रही है. ज्ञात हो कि अप नामखाना लोकल ट्रेन में चालक की बोगी के पास एक फल की टोकरी के अंदर प्लास्टिक में एक महिला का शव पाया गया था. टोकरी को ऐसे बांधा गया था, जिससे प्रतीत हो रहा था कि उस टोकरी के अंदर काफी फल भरा हुआ है.