22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल बांट कर राजनीतिक चाल चल रहीं ममता

हुगली. सिंगूर और नदीग्राम के किसानों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रताड़ना कर रही है. वोट पाने के लिए वह चाल (चावल) वितरण कर चाल चल रही है. यह बातें रविवार को हुगली जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सिंगुर के बूड़ो शिव तल्ला मैदान में आयोजित एक सभा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर […]

हुगली. सिंगूर और नदीग्राम के किसानों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रताड़ना कर रही है. वोट पाने के लिए वह चाल (चावल) वितरण कर चाल चल रही है. यह बातें रविवार को हुगली जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सिंगुर के बूड़ो शिव तल्ला मैदान में आयोजित एक सभा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहीं.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सरकार को घोटाले की सरकार और धोखेबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि सिंगुर और नदीग्राम के किसानों के साथ ममता प्रताड़ना की है. उन्होंने कहा कि जिस सिंगुर और नदीग्राम में राजनीतिक आंदोलन कर कांग्रेस के सहयोग से राज्य की सत्ता में परिवर्तन हुई और राइटर्स से नवान्न पहुंचीं. वही ममता सिंगुर और नंदीग्राम को भूल गयी हैं.

11 साल इस आंदोलन के बीत गये और यहां के किसानों को चावल और कुछ रुपये छोड़ कर कुछ भी नहीं मिला. राज्य में कोई नया उद्योग भी नहीं लगा, आलू चॉप और मुढ़ी की दुकान को छोड़ कर और कुछ नहीं हुआ. जंगल महल से लेकर उत्तर बंगाल के चाय बागानों के श्रमिकों को चावल को छोड़ कर कुछ भी नहीं मिले. सारधा चिटफंड घोटाले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले की ताप कालीघाट तक पहुंची, वह एक दिन प्रमाणित होकर ही रहेगा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मौजूदा समय में भले ही कांग्रेस की शक्ति क्षीण हुई है, पर आगामी दिन बंगाल की राजनीति में कांग्रेस का विस्तार होना तय है. उस दिन के लिए आप लोग अभी से तैयार हो जायें. दुर्बलता लंबी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें