9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: ब्रिगेड सभा से शुरू होने वाले पूर्ण अधिवेशन के समर्थन में रैली, ताकत वापसी की जुगत में माकपा

कोलकाता. विधानसभा चुनाव के पहले माकपा अपनी खोई ताकत वापस पाने की कोशिश में जुटी है. 27 दिसंबर को ब्रिगेड सभा व रैली से शुरू होने वाला पार्टी का पूर्ण अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ब्रिगेड सभा व रैली के दौरान माकपा अपनी ताकत का आकलन कर पायेगी, वहीं दूसरी ओर पूर्ण अधिवेशन […]

कोलकाता. विधानसभा चुनाव के पहले माकपा अपनी खोई ताकत वापस पाने की कोशिश में जुटी है. 27 दिसंबर को ब्रिगेड सभा व रैली से शुरू होने वाला पार्टी का पूर्ण अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ब्रिगेड सभा व रैली के दौरान माकपा अपनी ताकत का आकलन कर पायेगी, वहीं दूसरी ओर पूर्ण अधिवेशन के जरिये चुनाव के पहले पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पांच दिनों का सांगठनिक मंथन करेगी.

ब्रिगेड सभा व पूर्ण अधिवेशन के समर्थन में रविवार को महानगर के पांच प्रमुख जगहों से माकपा की ओर से रैली निकाली गयी. रैली में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, पूर्व मंत्री अनादि साहू, रोबिन देव, मानव मुखर्जी समेत अन्य नेता व कार्यकर्तागण शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक चिड़िया मोड़ से पार्क सर्कस, गरिया से पार्क सर्कस, खिदिरपुर से तारातल्ला, बेहला से तारातल्ला व गार्डेनरीच से फतेहपुर बाजार तक रैली निकाली गयी. चिड़िया मोड़ में रैली का नेतृत्व विमान बसु ने किया जबकि गरिया से शुरू हुई रैली की कमान डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने संभाला. रैली के दौरान मिश्रा ने कहा कि ब्रिगेड सभा व रैली का मूल स्लोगन ‘तृणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ और भाजपा हटाओ देश बचाओ’ है. सत्ता में आने से पहले भाजपा की ओर से अच्छे दिन आने की बात कही गयी थी.

आरोप के अनुसार केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से ही पूरे देश में नफरत और असहिष्णुता का माहौल तैयार हो रहा है. बंगाल की दशा भी कुछ भिन्न नहीं है. आरोप के अनुसार आर्थिक क्षेत्र में राज्य तो पिछड़ ही रहा है, साथ ही श्रमिकों, किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है. युवा वर्ग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. विगत साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. 27 दिसंबर को शुरू होनेवाला ब्रिगेड में पार्टी का पूर्ण अधिवेशन 31 दिसंबर तक चलेगा.

पांच दिवसीय आयोजन में देशभर से पार्टी के करीब 456 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. पार्टी की ओर से खामियों और उसे दूर कर सांगठनिक ताकत बढ़ाने संबंधित एक रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी. उसके बाद एक विस्तृत प्रस्ताव पारित किया जायेगा जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.

केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर बरसे विमान
भाजपा नीत केंद्र सरकार और तृणमूल कांग्रेस नेतृत्ववाली राज्य सरकार की नीति जनविरोधी है. पूरे देश में असहिष्णुता के माहौल को बल मिल रहा है, वहीं बंगाल में जम्हूरियत खतरे में है. यह आरोप माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य व राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने रविवार को लगाया. वह माकपा की ब्रिगेड सभा और पूर्ण अधिवेशन के समर्थन में महानगर में निकाली गयी रैली में शामिल हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार का रवैया अमानवीय है. वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले नहीं थम रहे हैं. साढ़े चार वर्षों में महिलाओं पर आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मौजूदा समय संकट का है. इस संकट को दूर करने के लिए तमाम लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. श्री बसु ने 27 दिसंबर को माकपा की ब्रिगेड सभा व रैली में तमाम लोगों के शामिल होने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें