रेलवे इंजीनियर की मौत के मामले में एक गिरफ्तार
खड़गपुर. रेलवे के इंजीनियर सौरभ कुमार की यहां गत 22 सितंबर को हुई रहस्यमय मौत के मामले में रेलवे के एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्लर्क की पहचान नागराजू के रुप में हुई है. उसे खड़गपुर शहर स्थित उसके जैन नगर आवास से गिरफ्तार किया गया. […]
उन्होंने बताया कि इंजीनियर अकेला रहता था और नागराजू एकमात्र व्यक्ति था जो वहां जाता था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शुक्रवार रात नागराजू को गिरफ्तार कर लिया गया. 31 वर्षीय रेलवे अधिकारी का शव गोलबाजार मसजिद के नजदीक रेलवे के एक क्वार्टर से बरामद किया गया था जो पिछले साल नागराजू के नाम पर आवंटित किया गया था. सिंदरी स्थित बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस से स्नातक करने वाला इंजीनियर कुमार, रेलवे के खड़गपुर डिपो में मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक के रुप में कार्यरत था. स्थानीय लोगों से कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत मिलने के बाद 22 सितंबर को पुलिस ने कमरे को खोला.वहां से सौरभ का आंशिक रुप से क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ.
सौरभ के बड़े भाई बिपिन कुमार और दोस्तों ने रहस्यमय परिस्थितियां दिखने पर किसी साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए खड़गपुर पुलिस को पत्र भी लिखा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलाया हुआ कि इंजीनियर की मौत जहरीले खाने से हुई थी.