मेयर से मिला कुनमिंग का प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता. चीन के कुनमिंग प्रांत के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी से भेंट की. प्रतिनिधि मंडल में कुनमिंग प्रांत के छह नगरपालिकाआें के प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन के कुछ अधिकारी शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने मेयर को अगले वर्ष जनवरी में कुनमिंग आने का निमंत्रण दिया, जिसे श्री चटर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:11 AM
कोलकाता. चीन के कुनमिंग प्रांत के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी से भेंट की. प्रतिनिधि मंडल में कुनमिंग प्रांत के छह नगरपालिकाआें के प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन के कुछ अधिकारी शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने मेयर को अगले वर्ष जनवरी में कुनमिंग आने का निमंत्रण दिया, जिसे श्री चटर्जी ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उस समय महानगर में विश्व बांग्ला सम्मेलन का आयोजन होगा, इसलिए उनका उस समय चीन जाना संभव नहीं है. श्री चटर्जी ने चीनी प्रतिनिधि मंडल को विश्व बांग्ला सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया, जिसे उन लोगों ने स्वीकार कर लिया. श्री चटर्जी ने उम्मीद जतायी कि जनवरी में विश्व बांग्ला सम्मेलन के दौरान महानगर में फ्लाइआेवर के निर्माण समेत कई आैर मुद्दों पर समझौता होने की संभावना है.
खाद्य सुरक्षा पर निगम करेगा सेमिनार
खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर क्रेताओं एवं विक्रेताआें को जागरूक व सचेत करने के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही एक सेमिनार आयोजित करेगा, जिसमें देश के कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हाल ही में खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर कर्नाटक के मैसूर में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने बताया कि केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

वहीं राज्य सरकार इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी. निगम लोगों को जागरूक करने के लिए इस विषय पर एक सेमिनार आयोजित करेगा, जिसके लिए उपभोक्ता सुरक्षा एवं पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग निगम की सहायता करेंगे. इसके साथ ही निगम महानगर के होटलों, रेस्टोरेंट एवं स्ट्रीट फूड के स्तर की भी जांच करने का काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version