जानकारी के अनुसार, फूल दुकान के मालिकाना हक को लेकर उमा शंकर व मकान मालिक के साथ पहले से विवाद चल रहा है. यह मामला हावड़ा कोर्ट में विचाराधीन है.
सोमवार सुबह 11 बजे उमा शंकर जब फूल बेच रहे थे, उसी समय मकान मालिक अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पहुंचे व उमा शंकर को बुरी तरह पीट दिया. आरोप है कि दुकान में रखे फूल को बाहर फेंक दिया व कैश बाक्श में रखे 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. उमा शंकर ने बताया कि अदालत ने उसके पक्ष में फैसला दिया है. यही कारण है कि मकान मालिक ने उस पर हमला किया.